ड़बाणी। विधायक जगसीराम कोली, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, प्रधान राधिका अर्जुन देवासी, जिला परिषद सदस्य रामलाल गरासिया, सरपंच कृष्णपाल सिंह देवड़ा, कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व जिला प्रमुख अनिता बाकोलिया के हाथों ग्रामीणों को पुश्तैनी जमीन पर बने मकान के पट्टे प्रदान किए गए।
प्रशासन गांवों के संग शिविर का आज बुधवार को ड़बाणी ग्राम पंचायत में आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में विधायक जगसीराम कोली, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, प्रधान राधिका अर्जुन देवासी, कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व जिला प्रमुख अनिता बाकोलिया, जिला परिषद सदस्य रामलाल गरासिया का आतिथ्य रहा। सरपंच कृष्णपाल सिंह देवड़ा की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया।
इस दौरान शिविर में विकास अधिकारी मनहर विश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी-पंचायत समिति रेवदर, शंकरलाल मेघवाल ने शिविर में आए ग्रामीणों को ई-श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री मानधन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कोविड टीकाकरण, प्रधानमंत्री आवास सहित कई योजनाओं की जानकारी दी।
राजस्व विभाग द्वारा वर्ष 2003 से लंबित म्यूटेशन में आज वीराराम का नाम हुआ दर्ज वीराराम की पत्नी कोकिला देवी को सौपा म्यूटेशन प्रमाण पत्र। कोकिला देवी प्रशासन का आभार व्यक्त कर रही थी।
वही ड़बाणी ग्राम पंचायत के धांधपुर गांव की पुरानी आवंटित आबादी भूमि आज ग्राम पंचायत के खाते में दर्ज की गई। इस दौरान सरपंच कृष्णपाल सिंह देवड़ा को उपखण्ड अधिकारी रामजीभाई कलबी एवं तहसीलदार जितेंद्र सिंह द्वारा पत्र सौपा गया।
वही आज आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में आए अतिथियों एवं सरपंच के हाथों करीब 51 आवासीय पट्टों का वितरण किया गया। वही करीब 13 प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान की गई।
आयोजित शिविर में अतिरिक्त विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल ने मंच संचालन किया एवं ग्रामीणों को कई सरकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उनका फायदा उठाने की अपील की। आयोजित शिविर में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से जितेंद्र सिंह देवड़ा एवं पंचायतीराज विभाग के कार्मिकों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
आयोजित शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की जांच कर दवाई वितरित की। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों ने सेवाएं दी। वही महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकों ने सेवाएं दी उन्होंने पात्र ग्रामीणों से आशा सहयोगिनी के आवेदन पत्र भरवाए एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के गर्भवती महिलाओं से फॉर्म भरवाए। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं की दवाई वितरित की गई। उपखण्ड कार्यालय राजस्व विभाग से आए राजेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश आदि कार्मिकों ने सेवाएं दी। श्रम विभाग के भरत कुमार द्वारा ई-श्रम कार्ड की ग्रामीणों को जानकारी दी गई। वही पीडब्ल्यूड़ी विभाग के कार्मिकों ने सेवाएं दी। विद्युत विभाग से एईएन, जलदाय विभाग से जेईएन खुशीराम मीणा आदि ने सेवाएं दी। शिविर में जलसंसाधन विभाग, कृषि विभाग, राजस्थान रोड़वेज, आयोजन विभाग, पंचायतीराज विभाग सहित कई विभाग के कार्मिक मौजूद थे। इस दौरान विद्युत विभाग के कार्मिकों ने अपनी सेवाएं दी। वही जलदाय विभाग से एईएन गोविंदलाल मीणा, जेईएन खुशीराम मीणा ने सेवाएं दी। कृषि विभाग ने मिट्टी के सैम्पल लिए एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी दी। इस दौरान किसानों को दवाई छिड़काव संयंत्र प्रदान किया। इस दौरान कार्मिकों ने सेवाएं दी।
इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा नामान्तरण, बंटवारा, शुद्धिकरण, रास्ता चौड़े करने सहित कई कार्य किए गए। इस दौरान राजस्व विभाग से तहसीलदार जितेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार किशनलाल सैन, मंगलाराम, आरआई सीपी चारण, बंशीधर वैष्णव, पटवारी रामाराम देवासी, छगनपुरी, चिमनलाल,कैलाश गर्ग, महेंद्र आदि ने सेवाएं दी।
आयोजित शिविर में अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला, ग्राम विकास अधिकारी डूंगरसिंह देवड़ा, रमेश प्रजापत, लक्ष्मीलाल जीनगर, रतनदीप सिंह राव, गोविन्द मेघवाल, हेल्पडेस्क से अर्जुनराम, ग्राम सेवा सहकारी समिति से व्यवस्थापक विक्रम सिंह देवड़ा, देवीदान चारण, हरीश दवे समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।