रेवदर। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के 52वें जन्मदिन के अवसर पर रेवदर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक अस्पताल रेवदर में रक्तदान शिविर आयोजित किया।
इस दौरान युवा कांग्रेस नेता एवं सरपंच भवानी सिंह भटाणा, कृष्णवीर सिंह रोहुआ, ललित कुमार भाट पूर्व सरपंच बाँट, देवेंद्रसिंह देवड़ा जोलपुर, भैराराम चौधरी युवा कांग्रेस नेता बाँट, सुरेश प्रजापत जावल, मुकेश कुमार मेघवाल, पूनमचंद पुरोहित धाण, प्रकाश चौधरी, महेश अग्रवाल, हरषुल अग्रवाल समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।