कालन्द्री। गुरूवार को कालन्द्री कस्बे के डोडूआ रोड स्थित ग्राम पंचायत भवन में सरपंच महिपाल सिंह देवड़ा की अध्यक्षता में एवं शिविर प्रभारी, उपखंड अधिकारी रमेश कुमार की उपस्थिति में प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढ़ा, पंचायत समिति सिरोही प्रधान हसमुख मेघवाल, तहसीलदार नीरजा कुमारी, विकास अधिकारी रानू इंकिया, अतिरिक्त विकास अधिकारी पुखराज पुरोहित, उपतहसीलदार जगदीश विश्नोई, जिला परिषद सदस्य दलीपसिंह मांडाणी, मधु मेघवाल, उपप्रधान नारायण सिंह, गीता मेघवाल एवं गंगा सिंह राठौड़ आदि का आतिथ्य रहा।
इस दौरान करीब 75 लोगों को आवासीय मकान के पट्टे वितरित किए गए। आयोजित शिविर में कालंद्री सरपंच महिपालसिंह देवड़ा,उपसरपंच प्रवीण कुमार, सचिव नारायण राणा, भरत नागर, कार्तिक सिंह, रोजगार सहायक लीलाराम मेघवाल, मणी बेन, मगन प्रजापत, दिलीपसिंह राठौड, स्वरूपसिंह जोधा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
गांवों का संगी न्यूज़ के विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित जुगनू की खास रिपोर्ट।