नागाणी (रेवदर)। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल देरोल की छात्रा मंजू कुमारी राणा को अडाणी ग्रुप गुजरात द्वारा टेबलेट प्रदान किया गया। विद्यालय में आज 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
इस दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल केशर सिंह राव द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं उन्होंने कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसडीएमसी अध्यक्ष छगनलाल माली, पूर्व प्रधानाध्यापक नारायण सिंह भाटी एवं विद्यालय के शिक्षक गणों द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए।
विद्यालय के तीन होनहार विद्यार्थियों का आकाश इंस्टीट्यूट में निःशुल्क कोचिंग हेतु चयन हुआ हैं। जिसमें मंजू कुमारी राणा, भरत सिंह एवं मनोहर सिंह को आकाश इंस्टीट्यूट द्वारा नीट/आईआईटी की दो वर्ष तक निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।
प्रतिभावान छात्रा मंजू कुमारी पुत्री कृष्णलाल राणा निवासी नागाणी की विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए अडाणी ग्रुप गुजरात द्वारा बालिका को शिक्षा की सुविधा हेतु एक टेबलेट निःशुल्क प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल केशर सिंह राव ने प्रतिभावान छात्रा मंजू कुमारी राणा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया एवं कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालन दिनेश कुमार द्वारा किया गया।