सेलवाड़ा। विधायक जगसीराम कोली, उपप्रधान उर्मिला वैष्णव, सरपंच पदमाराम राणा एवं उपसरपंच डूंगरसिंह देवड़ा के हाथों ग्रामीणों को पुश्तैनी जमीन पर बने मकान के पट्टे एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति के पत्र प्रदान किए गए।
प्रशासन गांवों के संग शिविर का शुक्रवार को सेलवाड़ा ग्राम पंचायत में आयोजन किया गया।
आयोजित शिविर में विधायक जगसीराम कोली, उपप्रधान उर्मिला वैष्णव, जिला परिषद सदस्य सुकी देवी भैराराम राणा, भाजपा वरिष्ठ नेता आत्माराम वैष्णव, भाजपा युवा नेता गणपत सिंह देवड़ा सेलवाड़ा का आतिथ्य रहा।
सरपंच पदमाराम राणा की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर प्रशासन गांवों के संग शिविर के शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामजीभाई कलबी की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
इस दौरान शिविर में विकास अधिकारी मनहर विश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी-पंचायत समिति रेवदर, शंकरलाल मेघवाल ने शिविर में आए ग्रामीणों को ई-श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री मानधन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कोविड टीकाकरण, प्रधानमंत्री आवास सहित कई योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में आए विधायक जगसीराम कोली का माला एवं साफ़ा पहनाकर युवा भाजपा नेता गणपत सिंह देवड़ा सेलवाड़ा द्वारा स्वागत किया गया।
85 वर्षीय विधवा कलूदेवी वीराराम कोली के सपनों को प्रशासन गांवों के संग शिविर ने किया साकार- ग्राम पंचायत सेलवाड़ा के सेरुआ गांव में रहने वाली बुजुर्ग विधवा महिला कलूदेवी कोली के पक्के घर के सपने को प्रशासन गांवों के संग शिविर ने साकार कर दिया।
उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित किया गया। कलू देवी कोली प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, प्रशासन एवं ग्राम पंचायत का आभार व्यक्त कर रही थी।
आयोजित शिविर के दौरान ग्रामीणों ने सेलवाड़ा-रेवदर रोड के मामलें को भी उठाया, जिस पर विधायक जगसीराम कोली द्वारा जल्द ही सड़क कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया गया। शिविर के दौरान विद्युत आपूर्ति व्यवधान उत्पन्न होने पर विधायक जगसीराम कोली ने काफी नाराजगी जताई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी, इससें प्रतीत होता है कि सेलवाड़ा क्षेत्र में ग्रामीण विद्युत व्यवस्था से कितने पीड़ित हैं। विद्युत विभाग व्यवस्था को जल्द सुधारें। उन्होंने ग्रामीणों को शिविर के माध्यम से सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।
वही आज आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में आए अतिथियों एवं सरपंच के हाथों करीब 48 आवासीय पट्टों का वितरण किया गया। वही करीब 61 प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान की गई।
आयोजित शिविर में अतिरिक्त विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल ने मंच संचालन किया एवं ग्रामीणों को कई सरकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उनका फायदा उठाने की अपील की। आयोजित शिविर में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से जितेंद्र सिंह देवड़ा एवं पंचायतीराज विभाग के कार्मिकों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
आयोजित शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की जांच कर दवाई वितरित की। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों ने सेवाएं दी। वही महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकों ने सेवाएं दी उन्होंने पात्र ग्रामीणों से आशा सहयोगिनी के आवेदन पत्र भरवाए एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के गर्भवती महिलाओं से फॉर्म भरवाए। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं की दवाई वितरित की गई। उपखण्ड कार्यालय राजस्व विभाग से आए राजेन्द्र कुमार,दिनेश कुमार चौधरी आदि कार्मिकों ने सेवाएं दी। श्रम विभाग के भरत कुमार द्वारा ई श्रम कार्ड की ग्रामीणों को जानकारी दी गई। वही पीडब्ल्यूड़ी विभाग के कार्मिकों ने सेवाएं दी।
शिविर में जलसंसाधन विभाग, कृषि विभाग, राजस्थान रोड़वेज, आयोजन विभाग, पंचायतीराज विभाग सहित कई विभाग के कार्मिक मौजूद थे। इस दौरान विद्युत विभाग के कार्मिकों ने अपनी सेवाएं दी। वही जलदाय विभाग से जेईएन खुशीराम मीणा ने सेवाएं दी। कृषि विभाग ने मिट्टी के सैम्पल लिए एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी दी। इस दौरान प्रताप दत्ता सहायक कृषि अधिकारी ने किसानों को दवाई छिड़काव संयंत्र प्रदान किया। इस दौरान कार्मिकों ने सेवाएं दी।
इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा नामान्तरण, बंटवारा, शुद्धिकरण, रास्ता चौड़े करने सहित कई कार्य किए गए। इस दौरान राजस्व विभाग से तहसीलदार जितेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार मंगलाराम, किशनलाल सैन, आरआई बंशीधर वैष्णव, पटवारी रामाराम, चिमनलाल आदि ने सेवाएं दी।
आयोजित शिविर में अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला, ग्राम विकास अधिकारी रतनदीप सिंह राव, राजेश कुमार टेलर, लक्ष्मीलाल जीनगर, गोविन्द मेघवाल, हरीश दवे, हेल्पडेस्क से अर्जुनराम, राजेन्द्र कुमार कोली, वार्ड पंच वजाराम हरिजन ,बाबूराम, मुकेश कुमार, कैलाश जोशी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।