मंडार। कोविड-19 एक भयंकर महामारी है, उस महामारी से बचने का सबसे अच्छा उपाय टीकाकरण हैं। गांव के अब्दुल कादिर बोहरा ने कोविड-19 के टीकाकरण कार्यक्रम में ना केवल बोहरा समाज के लोगों का टीकाकरण करवाया बल्कि उन्होंने गांव के हर व्यक्ति का टीकाकरण में सहयोग किया हैं।
आज बोहरा समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा अब्दुल कादिर का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। अब्दुल कादिर ने बोहरा समाज के हर व्यक्ति का कोविड-19 टीकाकरण सुनिश्चित किया था। उन्होंने इसे अपने समाज का कार्य समझने के साथ ही इसे एक राष्ट्रीय कार्यक्रम की जिम्मेदारी समझी।
उन्होंने बोहरा समाज के सभी लोगों का टीकाकरण करवाया, आज बोहरा समाज का कोई भी व्यक्ति बिना टीकाकरण नहीं हैं। इसके लिए कादिर ने समाज के लोगों से संपर्क बनाए रखा, उन्हें टीकाकरण हेतु जागरूक किया एवं टीकाकरण करवाया। उन्होंने मुम्बई, मेहसाणा, विसनगर एवं बेंगलुरू तक संपर्क रखा।
आज जब बोहरा समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा उनका सम्मान किया गया तब समाज के शेख सैफुद्दीन भाई बोहरा, शेख खुजैमाभाई बोहरा, मुल्ला जुजर भाई रसीली सुपारी वाला, शेख इनायत भाई बोहरा, शेख अब्बास भाई बोहरा, शेख युसुफ भाई बोहरा, शेख शब्बीर भाई बोहरा, मुल्ला मोहम्मद भाई एवं मुल्ला जुजर भाई मेहताजी आदि उपस्थित थे।