मंडार। मात्र सात साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को मंडार पुलिस ने मात्र 24 घंटे में ही धर दबोचा।
कल 7 अगस्त को पुलिस थाना मंडार में मगरीवाड़ा से एक सात साल की मासूम बच्ची के अपहरण एवं दुष्कर्म के प्रयास की रिपार्ट प्राप्त हुई। जिस पर रिपोर्ट पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक सिरोही धर्मेंद्र सिंह यादव ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मंडार पुलिस को त्वरित अनुसंधान कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
जिस पर मंडार पुलिस ने भी इस मामलें में त्वरित सार्थक कार्रवाई करते हुए घटना कारित करने वाले आरोपी विष्णु कुमार पुत्र गणेशराम मेघवाल निवासी वरमाण को मात्र 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई में मंडार थानाधिकारी अशोक सिंह, कांस्टेबल रणजीत सिंह, सुनील कुमार, भजनलाल, ओमप्रकाश पुलिस थाना मंडार एवं साइबर सेल सिरोही से कांस्टेबल महेंद्र कुमार का सहयोग रहा।
मंडार पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर ग्रामीणों ने मंडार पुलिस का जताया आभार।