अनादरा। सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत ने आज ग्राम पंचायत भवन आए मनरेगा-श्रमिकों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए जागरूक किया।
उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के बाद अब हमें यह कोरोना महामारी नही लगेगी क्योकि हमने भी टीका लगा दिया हैं।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे आगे आकर टीका अवश्य लगवाए, कोई भी किसी प्रकार की गलत अफ़वाह पर ध्यान नहीं देवे।
उन्होंने ग्राम पंचायत भवन आई महिलाओं को बताया कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की आकांक्षा हैं। इस कारण कोविड-19 का टीका जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 टीका कारगर है, यह टीका ही वर्तमान समय में कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचा सकता हैं।
वही आज ग्राम पंचायत अनादरा की पंचायत बैठक का भी आयोजन हुआ। उसमें भी सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत एवं ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मीलाल जीनगर ने आए सभी वार्ड पंचों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया।
उन्होंने वार्ड पंचों को बताया कि आप अपने वार्ड क्षेत्र में ग्रामीणों को कोविड-19 टीकाकरण हेतु जागरूक करें एवं उन्हें बताए कि टीका किस तरह कारगर हैं। वर्तमान समय में कोविड-19 का टीका ही जीवन रक्षक के रूप में हैं।
सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत ने ग्राम पंचायत आई महिलाओं से कोविड-19 टीकाकरण, उनके स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली, पानी,राशन आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने महिलाओं को पौधारोपण के लिए भी प्रेरित किया और कहा कि आप लोग अपने घर, खेत पर दो से पांच पौधे अवश्य लगाए। वर्तमान समय में वृक्ष ही जीवन है, जितना पर्यावरण संरक्षण होगा, उतना ही मानव जीवन सुरक्षित रहेगा। महिलाओं ने भी सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत के स्नेह को देखते हुए ख़ुशी जाहिर की।
इस दौरान सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत, ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मीलाल जीनगर, रोजगार सहायक छोगालाल घांची कई वार्ड पंच, पंचायत सहायक एवं ग्रामीण मौजूद थे।