रेवदर। उपखंड स्थित राजकीय महाविद्यालय रेवदर में चल रहे आनंदम प्रोजेक्ट के तहत एनी बेसेंट ग्रुप के विद्यार्थियों ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेवदर में जाकर छात्राओं को योग सिखाया । इस अवसर पर ग्रुप कैप्टन जिग्नेश वैष्णव व काजल कुमारी के नेतृत्व में ग्रुप के सदस्यों ने बालिका विद्यालय में जाकर विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया।
महाविद्यालय में आनंदम प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि बी ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इसी वर्ष आरंभ किए गए इस नए पाठ्यक्रम में प्रत्येक विद्यार्थी को अपने समूह के साथ सामुदायिक सेवा के प्रोजेक्ट पर कार्य करना है । यह प्रोजेक्ट कुल 100 अंकों का है। इसके प्राप्तांक विद्यार्थी की अंक तालिका में उसके वैकल्पिक विषयों के प्राप्त अंकों के साथ जुड़ेंगे।
महाविद्यालय के प्राचार्य गोविंद नैनीवाल ने बताया कि इससे विद्यार्थियों का समाज के साथ जुड़ाव बढ़ेगा और वे एक बेहतर नागरिक बनेंगे। इस अवसर पर सुपर लीडर अंकित कुमार, शांतिलाल, श्रवण चौधरी, सूरजपाल व बालिका विद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।