रेवदर। पुलिस थाना परिसर में माँ सेवा ट्रस्ट द्वारा बनाए गए महाकाली माताजी, बाण माताजी, काल भैरव दादा एवं गणेश जी के मंदिर की आज वर्षगाँठ होने पर माताजी के मंदिर पर माँ सेवा ट्रस्ट एवं पुलिस थाना रेवदर द्वारा शुभ मुहूर्त में मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया।
गौरतलब है कि करीब 3 वर्ष पूर्व माँ सेवा ट्रस्ट के प्रवीण भाई शाह जेतावाड़ा द्वारा परम पूज्य गुरुदेव चन्दनगिरीजी महाराज की आज्ञा से रेवदर पुलिस थाना परिसर में मंदिर का निर्माण कर भव्य प्राण प्रतिष्ठा कराई गई थी। उस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में गुरुदेव चन्दनगिरीजी महाराज का सानिध्य रहा था।
आज आयोजित ध्वजारोहण, वर्षगांठ कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में पुलिस उपाधीक्षक रेवदर नरेंद्र सिंह देवड़ा, थानाधिकारी रेवदर जगदीश नायक, माँ सेवा ट्रस्ट संस्थापक प्रवीण भाई शाह, रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी, मंडार सरपंच परबतसिंह देवड़ा एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण भाई दवे रेवदर का सानिध्य रहा।
कार्यक्रम में अतिथियों का साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आए सभी भक्तों को माताजी का प्रसाद प्रदान किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान जीवन सारथी संस्थान से बलवंत मेघवाल, गोदाराम चौधरी, हरसनपूरी, राजेश शाह(सूर्या भाई), नीलपेश शाह, प्रिंगल शाह, भूरा भाई पुरोहित, भूरा भाई चौधरी, अर्जुन सिंह मंडार, अजमलसिंह राव, राजू भाई राठी, सुभाष भाई भंसाली, अरविंद भाई बोहरा, संजय रांका, दिनेश रांका, रवि भाई अग्रवाल, नारायण भाई पुरोहित, भगाराम रबारी, ओमप्रकाश मुत्ता, कीर्ति भाई कोली, चंदू तुरी आदि माँ सेवा ट्रस्ट परिवार के सदस्य मौजूद थे।
कार्यक्रम में पुलिस थाना रेवदर एवं पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय रेवदर का समस्त स्टॉफ मौजूद था। इस दौरान जीवन सारथी संस्थान रेवदर को उनके अच्छे कार्य को देखते हुए प्रवीण भाई शाह द्वारा 4100 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की साथ ही बच्चों को वितरण हेतु बिस्किट भी प्रदान किए।