दांतराई। श्री जागेश्वर महादेव मठ में महंत श्री गणेशगिरी जी महाराज का वार्षिक मेला महंत श्री जगदीशगिरी जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने इस पावन मेले में आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया।
आयोजित मेले में भक्तों को श्री बालकगिरी जी महाराज, श्री भबूतगिरीजी महाराज एवं श्री पुलनगिरिजी महाराज का भी आशीर्वाद मिला। विधायक जगसीराम कोली ने भी इस मेले में गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान दांतराई उपसरपंच मणिलाल रावल, कैलाश जोशी, सुमन कोली, मानाराम चौधरी, देवाराम सहित कई भक्त उपस्थित थे।