पीथापुरा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीथापुरा में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह साल-2021 का भव्य आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में पवित्र गंगाधाम वासाडा के संत श्री विजययोगीजी महाराज का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पीथापुरा के सरपंच मसरूदेवी छगनलाल कोली, उपसरपंच कैलाश चौधरी, पूर्व सरपंच नानजीराम देवासी, गणेश भाई देवासी, रमेश चौधरी, गणपत भाई पुरोहित, नगाराम चौधरी आदि सामाजिक कार्यकर्ता और भामाशाहों का आतिथ्य रहा।
वरिष्ठ अध्यापक तगाराम डाबी के अनुसार आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुति प्रदान की। वही भगवान श्रीराम एवं माता शबरी के मिलन संवाद ने तो सभी को भावुक तक कर दिया था।
प्रधानाचार्य घनश्याम सिंह ने कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पधारे अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनमसिंह सोलंकी ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं विद्यार्थियों को अध्ययन के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि विभागीय बजट आने पर जल्द ही विद्यालय में नए कमरे बनाने हेतु बजट प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में कानाराम चौधरी नीमतलाई द्वारा विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। भामाशाहों का विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत,अभिनंदन किया गया। इस दौरान तगाराम डाबी, गौपाल चंचल, रमाकांत, ओम प्रकाश जोशी, शंकर लाल बुनकर, दिलराज बैरवा, दिनेश कुमार, अरविंद कुमार सहित सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम में मंच संचालन तगाराम डाबी द्वारा किया गया।