खाण। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए खाण विद्यालय के संस्था प्रधान की सुनहरी पहल, स्टेशनरी बैंक की शुरुआत।संस्था प्रधान की अनूठी पहल से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी को मिलेगी निःशुल्क शिक्षण सामग्री।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खाण में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में वरमाण सरपंच श्रीमती पोसू देवी वगताराम चौधरी तथा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेवदर पूनम सिंह सोलंकी रहे। कार्यक्रम के दौरान अन्य अतिथियों के रूप में हनवंत सिंह देवड़ा, वरमाण पूर्व सरपंच वगताराम चौधरी, वरमाण उपसरपंच कांतिलाल प्रजापत, विष्णु दान खाण आदि उपस्थित रहे। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में आए अतिथियों का फूल माला, साफ़ा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनमसिंह सोलंकी ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की सराहना की एवं राज्य सरकार की शिक्षा विभाग में चल रही लाभकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करवाया।
संस्था प्रधान की अनूठी पहल से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी को मिलेगी निःशुल्क शिक्षण सामग्री।
शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संस्था प्रधान ने एक अनूठी पहल की है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाण के संस्था प्रधान जीवाराम देवासी ने विद्यालय में स्टेशनरी बैंक की शुरुआत की है उनकी यह अनूठी पहल लोगों के लिए प्रेरणादायी है। उनके द्वारा जो स्टेशनरी बैंक की स्थापना की गई है इसमें विद्यालय में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी को विद्यालय में ही स्टेशनरी उपलब्ध करवाई जा सकेगी।
खाण से श्रवण सिंह की खास रिपोर्ट।