पोसीतरा। शांताबेन शंकरलाल पुरोहित राउमावि में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार द्वितीय वार्षिकोत्सव-2021 का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगीत एवं माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सरपंच महेंद्र कुमार मेघवाल एवं रेवदर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनमसिंह सोलंकी का आतिथ्य रहा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य संतोष बसवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं एबीईओ सोलंकी ने शिक्षा जगत के नवाचारों, बालिका शिक्षा एवं अन्य महत्वपूर्ण शिक्षा विभाग द्वारा देय सुविधाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को प्रदान की।
इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। गत सत्र में कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक भी प्रदान किया गया। कोराना काल में उत्कृष्ट सेवा देने वाले कार्मिकों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। इस अवसर पर अनादरा प्रधानाचार्य लालाराम माली, पामेरा प्रधानाचार्य गमनाराम कोली, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष हितेश मेघवाल, भामाशाह सरेदान चारण, प्रेमाराम और पी ई ई ओ क्षेत्र के अधीन आने वाले विद्यालयों के सभी कार्मिक व स्थानीय स्टॉफ और ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया, कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक भूपेश ओझा द्वारा किया गया।
पोसीतरा से जगदीश धारावत की विशेष रिपोर्ट।