वर्तमान में लॉकडाउन कोरोना का पूर्ण समाधान नहीं! अफवाहों से भी बचें,राजनीति करने वाले भी,राजनीति छोड़, मानवता को बचाने के कार्य में जुट जाएं…
देश का हर नागरिक, अफवाहों को बिल्कुल नहीं सुने, राजनीति करने वाले भी अपनी ज़िम्मेदारी समझें। मानवता को बचाना पहले जरूरी है, वरना राजनीति भी किस पर करोंगे। आज देश को जरूरत है कि हर नागरिक जागरूक बने, अपनी स्वंय की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी समझें।
मास्क का अनिवार्य प्रयोग करें। दो गज की दूरी है बहुत जरूरी इसे समझें। बार बार हाथ धोते रहे। जिनके लिए वैक्सिनेशन की सुविधा है वे बिना समय गंवाए, वैक्सिनेशन करावें। आप कोरोना से जंग जीत ही जाएंगे। कोरोना आपकों कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकेगा।
आपका अपना गोविन्द मंडार, संपादक, गांवों का संगी न्यूज़।