सिरोही। जिला स्तरीय आधार कमेटी के अध्यक्ष एवं अति. जिला कलक्टर कालूराम खौड ने बताया कि जिले के अनकवर्ड क्षेत्रों में आधार केन्द्रों की स्थापना के लिए पिंड़वाड़ा ब्लाॅक के नितोड़ा एवं वाटेरा, आबूरोड ब्लाॅक के मूंगथला, गिरवर एवं सांतपुर, शिवगंज ब्लाॅक के पोसालिया, जोगापुरा एवं सिरोही ब्लाॅक के कृष्णगंज, रामपुरा, पाड़ीव कालन्द्री एवं मेर माण्डवाडा आईएलआर क्षेत्रों के इच्छुक आधार ऑपरेटरों / संचालकों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।
उप निदेशक नवीन माथुर ने बताया कि आवेदनों को कलेक्ट्री परिसर में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग में सात दिवस तक कार्यालय समय पर स्वीकार किये जावेगें। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आवेदनकर्ता की न्यूनतम अहर्ता एवं आवेदन फार्म जिले की वेबसाईट sirohi.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किये जा सकते है।
प्राप्त आवेदनों में से अग्रेषित चयनित आवेदनों का निर्णय समिति स्तर पर बैठक के माध्यम से निर्णित किया जावेगा। जिसकी सूचना जिले की वेबसाईट पर अपलोड की जावेगी। ऊपर वर्णित आईएलआर क्षेत्रों के अतिरिक्त अन्य ब्लाॅक अथवा आईएलआर क्षेत्रों के आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेंगे।