सिरोही। ज़िले के बहुचर्चित पीपलेश्वर महादेव मंदिर के महंत भागीरथ गिरी की हत्या के मामलें में सरूपगंज थानाधिकारी छगनलाल डांगी एवं उनकी टीम द्वारा बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की गई। उन्होंने इस हत्या के मामलें में शातिर अंतरराज्य चोर एवं नकबजन इस्लाम खान निवासी बालुन्दरा पुलिस थाना अमीरगढ़ गुजरात एवं उसके साथी रमेश कुमार मेघवाल निवासी केशवणा जिला जालोर को गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि गत 1 फरवरी की दोपहर को पीपलेश्वर महादेव मंदिर वेराविलपुर के महंत भागीरथ गिरी के सिर पर अज्ञात लोगों द्वारा हत्या की नीयत से चोट की गई थी। जिस पर वे घायल हो गए थे और ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस पर पालड़ी एम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
सिरोही पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक द्वारा इस मामलें में अति पुलिस अधीक्षक सिरोही मिलन कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक पिंडवाड़ा किशोर सिंह के निकटम सुपरविजन में साइबर सेल सिरोही के तकनीकी सहयोग से सरूपगंज थानाधिकारी छगन लाल एवं उनकी टीम द्वारा बेहतरीन प्रयास से इस मामलें का पर्दाफाश किया गया। इस मामलें में पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ कई मामलें चल रहे हैं।