हनुमानगढ। एसीबी हनुमानगढ टीम ने पुलिस थाना खुईंया के सहायक उपनिरीक्षक पुलिस को 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एक विवाद में राजीनामा कराने के बाद खर्चा-पानी के लिए 10 हजार रुपये मांगे थे।
एसीबी पुलिस निरीक्षक सुभाषचन्द्र ने बताया कि 1 जून को परिवादी गोरखाना तहसील नोहर जिला हनुमानगढ़ निवासी धर्मपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके अनुसार परिवादी के पड़ोसी श्रवण का अपने मामा बलराम के साथ पैसे के लेनदेन का विवाद हो गया था। जिसमें मामा बलराम ने श्रवण के साथ मारपीट कर हाथ तोड़ दिया।
जिसकी पुलिस कार्यवाही का प्रार्थना पत्र परिवादी धर्मपाल द्वारा पुलिस थाना खुईयां में दिया था। उस पर कार्यवाही होने पर दोनों पक्षों का पुलिस थाना खुईयां पर राजीनामा हो गया। वो भी परिवादी धर्मपाल द्वारा ही लिखा गया था। उस कार्यवाही के लिये पुलिस थाना खुईयां के एएसआई पृथ्वी सिंह ने किराये के नाम पर 4500 रुपये ले लिये। फिर एएसआई पृथ्वी सिंह ने परिवादी से कहा कि आपके कारण राजीनामा हुआ है। खर्चा-पानी के लिए राजीनामा के 10000 रुपये श्रवण कुमार से लेकर मुझको दो।
एसीबी ने शिकायत का गोपनीय सत्यापन करवाया गया। जिसके बाद एसीबी ने आज सहायक उपनिरीक्षक पुलिस पृथ्वी सिंह को 8,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा लिया। साथ ही आरोपी के पहनी पेंट से रिश्वत राशि प्राप्त की गई।