जैसलमेर। जिले के केलावा गांव में पत्नी को लेने ससुराल आये दामाद ने किटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया।
पोकरण राजकीय अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। पुलिस अभी आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं लगा सकी है।
पुलिस के अनुसार बाप थाना क्षेत्र निवासी जसराज भील अपनी पत्नी को लेने ससुराल केलावा गांव आया हुआ था।
पत्नी से मामूली कहासुनी के चलते गुस्साएं पति ने किटनाशक पदार्थ पी लिया। जिससे गंभीर हालत में जसराज को 108 एम्बुलेंस की सहायता से पोकरण उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
जानकारी मिलते ही युवक के पिता भी अस्पताल पहुंचे। वहीं आत्महत्या करने का कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।