सिरोही। महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती तथा स्वतंत्रता दिवस कि 75 वी. वर्षगांठ के उपलक्ष में सिरोही केन्द्रीय बस स्टैंड परिसर में सफाई कार्य कर आजादी का अमृत महोत्सव अगस्त क्रांति सप्ताह का आगाज किया गया।
मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे सिरोही केन्द्रीय बस स्टैण्ड परिसर में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक राजेन्द्र सांखला, सिरोही नगरपरिषद सभापति महेन्द्र मेवाड़ा, आयुक्त महेन्द्र सिंह चौधरी, रोडवेज के मुख्य प्रबंधक ओम प्रकाश, सिरोही ब्लाॅक सह संयोजक जयन्तीलाल माली, राजस्व अधिकारी सुरेश जीनगर, पार्षद मारुफ हुसैन, अनिल चैहान, पूर्व पार्षद गोपीलाल, जिला परियोजना प्रबंधक ओमसिंह व हनुमान, सफाई निरीक्षक प्रवीण माली, महावीर घारु तथा समस्त जमादार एवं सफाई कर्मिकों ने हाथों में झाडू लेकर सफाई कर इस अभियान की शुरूआत की।
आयुक्त महेन्द्रसिंह चौधरी ने बताया कि अगस्त क्रांति सप्ताह के अन्तर्गत 15 अगस्त तक निरन्तर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सफाई एवं श्रमदान जैसे कार्य किए जाएंगे। उन्होंने आमजन से शहर में स्वच्छता एवं सफाई बनाये रखने की अपील की।