सिरोही। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयन्ती पर ‘‘सर्व समाज की भूमिका शांतिपूर्ण प्रदेश के लिए’’ विषय पर अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार ने समस्त जिलों के जिला कलेक्टर्स एवं जमीनी स्तर पर समाज सेवा से जुडे लोगों को वीसी के माध्यम से सीधा सम्बोधित किया।
कलैक्ट्री परिसर में स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र व एनआईसी से जुडे सिरोही जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय, गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक राजेन्द्र सांखला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक बाबुलाल गरासिया ,बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रतन बाफना, सदस्य शशिकला मरडिया,एस पी काॅलेज सिरोही निदेशक आशुतोष पटनी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमलता शर्मा, इमानुअल मिशन निदेशक फिलीप्स सैम, सेटपाॅल के निदेशक रौबिन, रमेश सिंघी, पार्षद बलजीत सिंह, फजल मोहम्मद, एम एल मारू, गलबाराम गोयल, लुम्बाराम मेघवाल,भीमाराम चुण्डावत, नारायण मेघवाल सहित कई गणमान्य नागरिकों व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
मुख्यमंत्री आवास से प्रसारित वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अतिरिक्त सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, अल्प संख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, मुख्य सचिव निरंजन कुमार आर्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग शासन सचिव डाॅ समित शर्मा, भीमराव अम्बेडकर विधि विश्व विद्यालय जयपुर कुलपति देव स्वरूप, गांधीवादी विचारक पीवी राज गोपाल, गांधवादी विचारक सुब्बाराव, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ समन्वयक मनीष कुमार शर्मा इत्यादि ने डाॅ भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर पूरे राज्य की जनता को सम्बोधित किया। जिसका सीधा प्रसारण प्रत्येक जिला मुख्यालय के राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं एनआईसी के माध्यम से पूरे राज्य में प्रसारित किया गया।
डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयंति पर नगर परिषद सभागार में संगोष्ठी
महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती तथा स्वतत्रंता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘‘आजादी की अमृत महोत्सव’’ के तहत डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर नगर परिषद् सिरोही के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अतिरिक्त जिला कलेक्टर गितेश श्रीमालवीय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। भारत रत्न डाॅ भीमराव अम्बेडकर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित कर अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय ने बाबा साहब के मानव उत्थान पर किये गये प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए राज्य में कोरोना महामारी से बचने,अमन चैन, सुख शान्ति की कामना की। कार्यक्रम में प्रोफेसर डाॅ रीना श्रीवास्तव, जी आर गोयल पूर्व प्राचार्य काॅलेज सिरोही, एम एल मारू सेवानिवृत उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने अपने विचार व्यक्त किये।
डाॅ रीना श्रीवास्तव ने बाबा साहब के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके जन्म से लगाकर आजीवन किये गये प्रयासों को साझा किया। जीआर गोयल ने बाबा साहब के दर्शन को कई उदाहरणों व अपने जीवन के वास्तविक अनुभवों से समझाया। एम एल मारू ने बाबा साहब के आदर्शों व शिक्षा को समाज में अपनाकर कैसे समाज का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है इसे बहुत ही बारीकी से समझाया। कार्यक्रम के संचालक दिलीप कुमार शर्मा ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पर एक स्वरचित कविता प्रस्तुत कर कार्यक्रम की खूबसूरती को और बढा दिया। गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक राजेन्द्र सांखला ने डाॅ भीमराव अम्बेडकर के संघर्ष व शिक्षाओं से सीख लेने व उन्हें जीवन में उतारने का आह्वान किया।
इस मौके पर बाल कल्याण समिति सहायक निदेशक राजेन्द्र पुरोहित, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक बाबुलाल गरासिया , जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंगलाराम, नगर परिषद सिरोही के आयुक्त महेन्द्र सिंह चौधरी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, ब्लाॅक सह संयोजक जयन्ती माली, समाज सेवी राजेन्द्र माली, रफीक मोहम्मद, अशोक कुमार, हेमन्त कुमार, बाबुलाल इत्यादि कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार शर्मा, व महात्मा गांधी विद्यालय सिरोही ने किया।
इसी क्रम में मंडार में भी डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर,कान्तिलाल बुनकर, शंकरलाल बुनकर, जयंतिलाल, अजित कुमार आदि कई ग्रामीणों ने बाबा साहब को नमन कर याद किया। वही सिरोही में भी कई संगठनों द्वारा बाबा साहब को नमन कर याद किया गया। इस दौरान प्रवीण कुमार मेघवाल,सुन्दरलाल, चुन्नीलाल, दिनेश चौहान, तोलाराम, पूराराम, नारायणलाल, शंकरलाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।