पाडीव। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बलवंतगढ़ ग्राम पंचायत पाडीव में वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देशाराम सरपंच ग्राम पंचायत पाडीव रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक व कर्मचारी नेता गोपालसिंह राव राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ ने की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती रसाल कुंवर उप सरपंच ग्राम पंचायत पाडीव, लक्ष्मण कुमार माली पूर्व उप सरपंच पाडीव, प्रकाश कुमार प्रजापति समाज सेवी, दशरथ सिंह भाटी जिला अध्यक्ष राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ तथा तेजेंद्र सिंह सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक का सानिध्य रहा। प्रधानाध्यापक देवीसिंह परमार के अनुसार समारोह में कक्षा प्रथम से आठवीं तक कक्षाओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न भेंट कर बहुमान किया गया। मुख्य अतिथि व कार्यक्रम के अतिथियों ने अनुशासन एवं स्वयंसेवी छात्र छात्राओं को स्मृति चिह्न भेंट किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रंगारंग प्रस्तुतियों से ग्रामीण भावविभोर हो उठे। कार्यक्रम का आगाज राष्ट्रगान से हुआ तथा समापन राष्ट्रगीत से हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम” हे शुभारंभ “पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई । “आयो रे शुभ दिन आयो रे” सांस्कृतिक कार्यक्रम पर दर्शक झूम उठे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष तथा मुख्य वार्ताकार गोपाल सिंह राव ने अपने उद्बोधन में जीवन का लक्ष्य बनाकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयासों को बोध कथाओं के माध्यम से समझाया ।भगवान के घर से जीवन में निर्धन पैदा होना भगवान के हाथ में है । लेकिन निर्धन मरना इंसान के खुद के हाथ में है। जीवन में अभावों में जन्म होना भगवान के हाथ में है,लेकिन अभावग्रस्त मरना मनुष्य के हाथ में हैं। इसलिए मनुष्य को अपने शरीर की कीमत समझ कर लक्ष्य बनाकर प्रयास तथा सुकर्म करके इच्छित परिणाम प्राप्त करने चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम “वी सेल कम ओवर” आंग्ल कविता पर ग्राम वासियों ने बालिकाओं का हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम को सरपंच देशा राम ने संबोधित करते हुए विद्यालय को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पूर्व उप सरपंच लक्ष्मण राम माली ने विद्यालय में संसाधनों की कमी के लिए हमेशा सहयोग का आश्वासन दिया । लघु नाटिका कोरोना को लेकर के प्रदर्शित की गई। धनाराम को इंस्पायर अवार्ड मिलने पर बहुमान किया गया । समारोह में भामाशाह पदम सिंह, रविंद्र माली, देवाराम माली, नरेश कुमार, श्रीमती झमू बाई, अशोक कुमार ,मगनलाल घांची, एसडीएमसी अध्यक्ष सोना राम देवासी ,अध्यापक विक्रमसिंह,संजय कुमार ,मीठालाल, लालाराम सहित अनेक ग्रामवासी माता बहिने तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विद्यालय के स्टाफ श्रीमती अंशु श्रीवास्तव, मुन्नी राठौड़, रेणु कुमारी, हेम कंवर, अर्चना शर्मा तथा श्रीमती वीणा परमार ने सहयोग किया। मंच संचालन तेजेन्द्रसिंह सोलंकी ने किया। प्रधानाध्यापक देवीसिंह परमार ने सबका आभार जताया। कार्यक्रम में राज्य सरकार के कोरोना गाइड लाइन की पूर्णतया पालना की गई ।