सिरोही। बीएपीएस स्वामिनारायण संस्था की ओर से कोराना महामारी के दौरान किए जा रहे जनसेवा कार्यो के अन्तर्गत बीएपीएस स्वामिनारायण, सिरोही की ओर से 50 ऑक्सीजन सिलेण्डर प्रशासन को भेंट किए गए।
इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन ‘भाया’ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बीएपीएस स्वामिनारायण संस्था एक सेवाभावी संस्था है। इनके देश एवं विदेशो में भी मन्दिर हैं, जब भी देश में प्राकृतिक आपदा, महामारी आती हैं तो सर्वप्रथम सेवा के लिए यह संस्था तत्पर रहती हैं। इस कोराना महामारी में ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध करवाने हेतु उनका खुब-खुब आभार व्यक्त किया गया।
विधायक संयम लोढा ने कहा कि यह संस्थान हमेशा ऐसे कार्यो में अग्रणीय रही है और इनका कार्य सराहनीय है।
संस्था के पूज्य अक्षरप्रेम स्वामी ने बताया कि अबुधाबी (यूएई) से सैकडों की तादाद में ऑक्सीजन सिलेण्डर मंगवाकर भारतभर के अस्पतालों में निःशुल्क वितरण किये गये हैं। इसी कडी में प्रभारी मंत्री के सानिध्य में जिला प्रशासन सिरोही को 50 ऑक्सीजन सिलेण्डर सुपुर्द किये जा रहे हैं। ऐसा ही सेवा कार्य पिछले दिनो जयपुर, जोधपुर, उदयपुर में भी किया गया।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय एवं नगर परिषद सिरोही के सभापति महेन्द्र मेवाडा, प्रकाश प्रजापत आदि की उपस्थिति में ठाकुरजी के समक्ष ऑक्सीजन सिलेण्डरों का वैदिक मंत्रों के साथ पूजन किया गया तथा कोराना से पीडितों के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर पूज्य अक्षर प्रेम स्वामी, पू. धर्मप्रकाश स्वामी, पू. योगीकिशोर स्वामी, पू. अमृतवल्लभ स्वामी, पू. परमनयन स्वामी, हर्षदभाई चावडा एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।