बांट। विकास अधिकारी रेवदर मनहर विश्नोई ने आज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शिविर एवं कोविड-19 टीकाकरण शिविर का जायजा लिया।
आज वे रेवदर तहसील की दुरस्थ ग्राम पंचायत बांट के दौर पर थे, जहाँ उन्होंने ग्राम पंचायत बांट के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं कोविड-19 टीकाकारण शिविर का जायजा लिया।
वही राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांट का भी निरीक्षण किया ,वहां पर भी कोविड-19 टीकाकरण जारी था। जी हां, अब कोविड-19 का टीका आ गया है, जल्दी करें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाए और टीकाकरण जरूर कराए।
बांट में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डॉ उपेंद्रसिंह राव,कंपाउंडर अरविंद कुमार, एएनएम किरण कुमारी एवं आशी विश्नोई द्वारा टीकाकरण किया गया। इस दौरान गांव के 45 से अधिक उम्र वाले लोगो का टीकाकरण किया गया। इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी पूराराम मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी कृष्णलाल राणा,रोजगार सहायक पोपटलाल, वार्ड पंच वीराराम मेघवाल,नारायणलाल, नरेश, गौतम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।