सिरोही, 22 जनवरी। गोपालन विभाग जयपुर के निदेशक आदेश की अनुपालना में राष्ट्रीय पर्व गणंतत्र दिवस (26 जनवरी 2021) पर सर्वश्रेष्ठ गौशाला को पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न वितरण करने हेतु जिले में पंजिकृत गौशालाओं से प्राप्त आवेदनों में से जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय गोपालन समिति सिरोही द्वारा श्री गोपाल कृष्ण गौशाला संस्था कालन्द्री (सिरोही) का जिला स्तरीय प्रथम श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ गौशाला तथा गोपालन गौशाला, खाराजौड मावल (आबूरोड) का जिला स्तरीय द्वितीय श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ गौशाला पुरस्कार के लिए चयन किया गया हैं।
चयनित प्रत्येक सर्वश्रेष्ठ गौशालाओं को 5000-5000 रूपये का चैक, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार पशुपालन विभाग के माध्यम से राष्ट्रीय पर्व गणंतत्र दिवस (26 जनवरी 2021) के अवसर पर प्रदान किया जायेगा। यह जानकारी संयुक्त निदेशक डाॅ ओम प्रकाश कोली ने दी।