मंडार। भारतीय किसान संघ मंडार तहसील कि बैठक कस्बें के खोड़ा बाबा मन्दिर परिसर में तहसील अध्यक्ष दिनेश चौधरी की अध्यक्षता एवं जोधपुर संभाग युवा प्रमुख व धरना-प्रदर्शन के सह संयोजक सुजान सिंह वडवज व जिला अध्यक्ष मावाराम चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित हुई।
भारतीय किसान संघ द्वारा पुरे भारत में 8 सितम्बर को 10 बजे एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करके प्रधानमंत्री के नाम अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला कलक्टर को सौपा जायेगा।
जिसमें किसानों की फसल का लागत अनुसार लाभकारी मूल्य देने एवं समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा फसल खरीदने। जिनकी डिमांड राशि जमा हुई है उन किसानों को कृषि कलेक्शन देने एवं कृषि कुओं पर घरेलू विद्युत कलेक्शन पहले कि तरह पुनः देना शुरू करने।
गौचर भूमि पर से अतिक्रमण को तुरन्त कमेटी बनवाकर हटवाये जाने एवं गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन जिला कलेक्ट्रेट सिरोही पर किया जायेगा।
वही धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर तहसील प्रभारी एवं ग्राम प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इस दौरान जोधपुर संभाग युवा प्रमुख व धरना-प्रदर्शन सिरोही जिला सह प्रभारी सुजान सिंह वडवज, जिलाध्यक्ष मावाराम चौधरी, मंडार तहसील अध्यक्ष दिनेश चौधरी, तहसील मंत्री भंवरलाल ,तहसील सह मंत्री भावेश प्रजापत, प्रतापराम पुरोहित, मूलाराम पुरोहित, ईश्वरलाल पुरोहित, भलाराम चौधरी, प्रभुराम पुरोहित, पुराराम पुरोहित, अर्जुन भारती ,मानराराम सोरडा, नवाराम, दुलेसिंह बीका, कालूराम, मफाराम,आशीष सहित कई किसान संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।