रेवदर। श्रीकृष्णजन्माष्टमी को एक ही रात में रेवदर के भारती हॉस्पिटल व सोनोग्राफी सेंटर में 16 किलकारियाँ गूंजी जिसमें से 11 लडके और 5 लडकियो का जन्म हुआ।
इसमें से श्रीमती सिंकी बानू पत्नी शहजाद खान निवासी रामपुरा (सिरोही) जिनको सिरोही में पूरी रात भर्ती रखने के बाद सुबह डॉक्टरों ने सिजेरियन ऑपरेशन का बोला इस पर परिजन तुरंत प्रभाव से नॉर्मल डिलीवरी करवाने के स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी के पास रेवदर के भारती हॉस्पिटल व सोनोग्राफी सेंटर ले आए जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने तुरंत ही नॉर्मल प्रसव करवा कर मानवता का परिचय दिया।
कुल 16 डिलीवरी में से 10 डिलीवरी सिरोही जिले की व 6 डिलीवरी जालोर जिले से आई महिलाओं की हुई थी। इनमे से 15 नॉर्मल डिलीवरी करवाई व एक मरीज जिसको घर पर ताण आने से बेहोश हो गयी और बेहोशी की हालत में इमरजेंसी में ऑपरेशन करना पड़ा जिससे जच्चा-बच्चा दोनों को बचा लिया गया।
वही सवराटा निवासी श्रीमती सवितादेवी पत्नी पुखराज के 4 लड़कियों के बाद लड़के का जन्म होने पर भारती हॉस्पिटल व सोनोग्राफी सेन्टर में भर्ती तमाम मरीजों को लड्डू वितरित किये गये।
हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की ख़ास रिपोर्ट।