सिरोही। भारतीय किसान संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज सिरोही में एक विशाल धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया।
इस दौरान उन्होंने किसानों की कई मांगों के संबंध में सरकार का ध्यान खींचा हैं। जैसे किसानों की उपज का लागत आधारित मूल्य निर्धारण करना, गौचर भूमि से अतिक्रमण हटाना, घोषित मूल्य पर किसान द्वारा खेत में पैदा की गई उपज की खरीद (बेचान)सुनिश्चित करना, कृषि एवं घरेलू विद्युत बिल में की गई भारी बढ़ोतरी एवं आमजन से हो रही लूट को बंद करना, किसानों द्वारा बेचे जा रहे दूध के दौरान डेयरियों द्वारा की जा रहे भेदभाव को बंद करवाने सहित कई मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान सुजान सिंह वड़वज, मावाराम चौधरी, नाथूराम लोहार, जबरसिंह, नरपत सिंह, रामसिंह, जीवाराम घांची, गणपत सिंह, अर्जुन भारती, केहराराम पुरोहित, सवाराम, दानाराम, दिनेश कुमार, भलाराम चौधरी सहित सैकड़ो किसान मौजूद थे।