सोरडा–सिरोही। अपनी माटी से जुड़े एवं सरल स्वभाव के किसान एवं किसानों के सच्चे मित्र मावाराम चौधरी सोरडा को भारतीय किसान संघ द्वारा, सिरोही जिलाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौपी हैं। मावाराम चौधरी एक संघर्षशील, सज्जन एवं मेहनती किसान हैं। इनको जिलाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मिलने पर किसानों एवं ग्रामीणों में काफ़ी खुशी देखी गई।
भारतीय किसान संघ जिला सिरोही ईकाई के चुनाव सर्वसम्मति से भाई साहब राजवीरसिंह के मार्गदर्शन में तथा जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष दलाराम बटसेर की अध्यक्षता मे तथा चुनाव प्रभारी के आज्ञा से सम्पन्न करवाये गये। चुनाव से पहले अध्यक्ष पद पर मावाराम चौधरी के नाम का प्रस्ताव केसाराम पुरोहित ने रखा, जिसका सर्मथन सभी उपस्थित किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने किया। उसी क्रम में जिला मंत्री नाथुराम लोहार के नाम का प्रस्ताव जबरसिंह केर ने रखा जिसका समर्थन सुजानसिंह वडवज ने किया तथा उपस्थित सभी लोगों ने ऊँकार ध्वनि से समर्थन किया। यह सभी कार्य जोधपुर संगठन मंत्री हेमराज भाई साहब, प्रदेश मंत्री हिरालाल चौधरी एवम् जिला प्रभारी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुहास मनोहर उदयपुर ने कुशलता से पूर्ण किया।
भारतीय किसान संघ के भाई साहब राजवीरसिंह ने कहा कि संगठन से बडा कोई भी नहीं हैं। राष्ट्र एवम् संगठन हित सर्वोपरि है ये बात सभी कार्यकर्ता समझे एवं अनुशासन का सख्ती से पालन करे।
बैठक चालू होने से लेकर बैठक पूर्ण होने तक सभी कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पालन करना होगा। अतः संगठात्मक भाव हम सब एक है संगठित है तथा एक परिवार के सदस्य भाव से रहे तथा एक दूसरे का स्नेह एवम् प्रेमपूर्वक व्यवहार से आदर व आचरण करे।
अतः समाज हमारे से प्रेरणा लेकर स्वेच्छा से हमारे साथ जुड़े और भारतीय किसान संघ की गाँव-गाँव मे स्थापित ग्राम ईकाई मजबुत बने ऐसा संकल्प लेवे। उन्होंने कहा कि संगठन व ग्राम मजबूत बनेगा तो मेरा राष्ट्र मजबूत बनेगा।किसान सफल और सुदृढ होगा ,देश उन्नत होगा।