मण्डार। भील समाज नव परगना समिति रेवदर के उपाध्यक्ष मफाराम भील मण्डार के नेतृत्व में भील समाज के समाजबंधुओं ने आज मुख्यमंत्री,अशोक गहलोत, राजस्थान सरकार के नाम नायब तहसीलदार, मण्डार, पारस कुमार राणा को एक ज्ञापन सौपा।
जिसमें उन्होंने बताया कि कार्तिक भील, आदिवासी पर दिनांक 19 /11/ 2022 को 8 से अधिक हमलावारो ने प्राण घातक हमला कर दिया था जिससे कार्तिक भील के हाथ, पैर फैक्चर हो गए थे और शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोट आने से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
जहां पर ऑपरेशन होने के बाद महावीर अस्पताल सुमेरपुर में भर्ती कराया गया एवं जहां पर इलाज के दौरान उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने अन्यत्र अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। जिस पर परिजन कार्तिक भील को गुजरात ले जाकर मेहसाणा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान 1 दिसंबर 2022 को उसकी मौत होगी। कार्तिक की मौत से अनुसूचित जाति, जनजाति एवं भील समाज के लोगों में भारी आक्रोश भी देखा गया।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से कार्तिक भील के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं कार्तिक भील के साथ मारपीट करने वाले नामजद आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की हैं।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर, मफाराम भील, जयंतीलाल भील, कालूराम, शेरा राम, हीराराम, भूराराम, शांतिलाल, रणछोड़ राम, अन्नाराम, प्रवीण कुमार समेत दर्जनों भील समाज के लोग एवं कई ग्रामीण उपस्थित थे।