गांवों का संगी/सरूपगंज। थानाधिकारी छगनलाल डांगी एवं उनकी टीम सरूपगंज पिछले कई दिनों से लगातार बेहतरीन कार्रवाई कर रही हैं। हिम्मत अभिलाष टांक जिला पुलिस अधीक्षक जिला सिरोही व मिलन जोईया अति. पुलिस अधीक्षक जिला सिरोही के निर्देशानुसार जिल भर में अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश तथा संपत्ति सम्बंधी वारदातो के खुलासा के निर्देश पर किशोरसिंह आरपीएस के सुपरविजन में सरूपगंज थानाधिकारी छगनलाल डांगी के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर थाना क्षेत्र में दिनांक 11.03.2021 को सरतानेश्वर महादेव मंदिर के बाहर मेन गेट से मुस्तगीस किरणकुमार निवासी बसंतगढ व जयन्तिलाल निवासी रोहिडा जोडा रोहिडा के साथ चार अभियुक्त मारपीट कर दो मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गयेे। जिस पर प्रकरण सं 70 दर्ज किया जाकर अनुसंधान व मुल्जिमानो की तलाश शुरू की गई । खुलासा प्रकरण हाजा में वांछित मुल्जिमानो 1- विनोदकुमार पुत्र रमेशकुमार जाति गरासिया उम्र 18 वर्ष निवासी आपरीखेडा, 2- बसुराराम उर्फ बच्चन कुमार पुत्र रेशमाजी जाति गरासिया उम्र 19 वर्ष निवासी आपरीखेडा, 3- गुप्ता उर्फ गोपाल पुत्र चुन्नाराम जाति गरासिया उम्र 21 वर्ष निवासी आपरी खेडा व 4- सुरेशकुमार पुत्र नेकाराम जाति गरासिया उम्र 25 वर्ष निवासी पंचदेवल पु.था. सरूपगंज जिला सिरोही को मोजा लोटाणा से दस्तयाब कर प्रकरण हाजा का माल मशरूका दो मोटर साईकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार मुल्जिमाने में से सुरेशकुमार थाना हल्का का हिस्ट्रीशीटर होकर चोर व नकबजनी हैं जिसके विरूद्व कुल 29 प्रकरण राजस्थान व गुजरात राज्य में दर्ज है। मुलजिमनो को प्रकरण हाजा में गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान जेसी करवाया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तः
1- विनोदकुमार पुत्र रमेशकुमार जाति गरासिया उम्र 18 वर्ष निवासी आपरीखेडा
2- बसुराराम उर्फ बच्चन कुमार पुत्र रेशमाजी जाति गरासिया उम्र 19 वर्ष निवासी आपरीखेडा
3- गुप्ता उर्फ गोपाल पुत्र चुन्नाराम जाति गरासिया उम्र 21 वर्ष निवासी आपरी खेडा
4-सुरेशकुमार पुत्र नेकाराम जाति गरासिया उम्र 25 वर्ष निवासी पंचदेवल पु.था. सरूपगंज जिला सिरोही
यह टीम रही कार्रवाई में शामिल-1. छगनलाल डांगी उ.नि. थानाधिकारी, पुलिस थाना सरूपगंज 2. मांगीलाल हैड कानि 417 पुलिस थाना सरूपगंज 3. शैतानाराम कानि 608 थाना सरूपगंज 4. राम मोहन कानि 141 पुलिस थाना सरूपगंज