रायपुर। जीत के दूसरे ही दिन मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए खंगार सिंह देवड़ा (पप्सा) वड़वज ने निम्बज से रायपुर, पीथापुरा, रोहुआ, सोनेला, सोरड़ा, जेतावाड़ा एवं बांट ग्राम पंचायत के गांवों में अपने समर्थकों के साथ जाकर सभी आठों ग्राम पंचायत के सभी गांवों के सभी मतदाताओं का शानदार जीत दिलाने पर दिल की गहराइयों से हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने भी उनका माला एवं साफ़ा पहनाकर भव्य स्वागत किया। निम्बज में पूर्व सरपंच भवानी सिंह देवड़ा, रमण भाई जैन के साथ ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।
रायपुर में सरपंच छगनलाल कोली, पूर्व सरपंच कानाराम चौधरी, विक्रम रावल,जब्बर सिंह, परबत सिंह आदि द्वारा स्वागत किया गया। वही हड़मतिया, अमरापुरा, वड़वज, निमतलाई, पीथापुरा, रोहुआ, सुलीवा, सोनेला, सोरड़ा, जेतावाड़ा एवं बांट में भी भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान समाजसेवी खंगारसिंह देवड़ा (पप्सा) वडवज, रायपुर सरपंच छगनलाल कोली, सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम रावल, महेन्द्रसिंह देवडा, पारस जोशी, हरिसिंह देवडा, पूर्व सरपंच कानाराम चौधरी, जबरसिंह, पृथ्वीसिंह, अनोपसिंह, वालाराम चौधरी, शैतानसिंह, गोटूसिंह व शिशपालसिंह आदि साथ में उपस्थित थे।
सोरड़ा में सरपंच लेहराराम भाट, जेतावाड़ा में केराराम पुरोहित, बांट में रसीक भाई जैन बांट, गणपत भाई पुरोहित बांट, पिंटू भाई चौधरी बांट, पीथापुरा में अस्कर भाई मोयला सहित कई ग्रामीणों ने स्वागत किया।