कालंद्री। निकट के वलदरा गांव के हनुमानजी मंदिर परिसर मे शुक्रवार सुबह पंचायतीराज चुनाव को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष गंगासिंह राठौड व महामंत्री छगनलाल राजपुरोहित फाचरीया की मौजूदगी में चौपाल आयोजित हुई।
इस दौरान गांव की बहू व जिला परिषद उम्मीदवार मधु देवी भीमाराम मेघवाल व पंचायत समिति प्रत्याशी मंडल मंत्री हसमुख मेघवाल को आगामी चुनाव में वोट देने की अपील की गई।
इस दौरान अम्बादान, मंगलसिंह चारण, ओकदान, बलवंतदान, चुन्नीलाल घांची, पवन देवासी, छोगालाल घांची, चिमनलाल पुरोहित, आवडदान, जीवतदान, दिलीपसिंह राठौड, भंवर माली, भीमाराम भील, शांतिलाल मेघवाल, भूराराम, मंछाराम मेघवाल आदि मौजूद रहे।
साथ ही वेलांगरी में पूर्व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी व भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित के अतिथ्य में भाजपा उम्मीदवार के कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
कालंद्री से हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित ‘जुगनू’ की ख़ास रिपार्ट।