सोरड़ा। भाजपा की चुनावी टीम ने आज सोरड़ा में ग्रामीणों की एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें पंचायत समिति सदस्य चुनाव एवं जिला परिषद सदस्य के चुनाव को लेकर उन्होंने जिला परिषद उम्मीदवार प्रकाश कंवर पत्नी डिंकल प्रस्ताव सिंह देवड़ा एवं पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार पंखु देवी पत्नी पीराराम मेघवाल को भारी वोटों से विजय बनाने की अपील की।
किसान मोतीराम चौधरी, मनराराम चौधरी एवं भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष मावाराम ने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार में किसानों को काफ़ी परेशानी हो रही हैं। एक तरफ तो बारिश नहीं हो रही और आज किसानों को लाइट भी बार बार कटौती कर प्रदान की जा रही हैं।
उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार से काफ़ी नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने इस दौरान भाजपा उम्मीदवार को समर्थन देने का आश्वासन दिया।
इस दौरान कानाराम चौधरी, मोती राम चौधरी, मनराराम चौधरी, भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष मावाराम चौधरी, भावेश प्रजापत, गणेश माली, शांतिलाल चौधरी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।