वड़वज। पंचायतीराज चुनाव को लेकर आज वड़वज गांव में शाकम्भरी माताजी मंदिर के पास बनी धर्मशाला में ग्रामवासियों की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में आए ग्रामवासियों द्वारा एकजुट होकर चुनाव में वड़वज गांव के स्थानीय व्यक्ति को समर्थन देने का संकल्प किया गया।
उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र(8) भाजपा से जिला परिषद उम्मीदवार प्रकाश कंवर पत्नी डिंकल प्रताप सिंह देवड़ा-वड़वज एवं निर्वाचन क्षेत्र(1) भाजपा से पंचायत समिति उम्मीदवार सुनी देवी पत्नी चेनाराम मेघवाल-वड़वज को एकजुट होकर वोट देने का निर्णय लिया।
इस दौरान सभी ने भाजपा के इन दोनों उम्मीदवारों को भारी मतो से विजय बनाने के संबंध में भी चर्चा की।
इस दौरान शाकम्भरी माताजी की जय घोष के साथ सभी ने समर्थन का संकल्प लिया।
इस दौरान गांव से रणजीत सिंह, उदय सिंह, नरपत सिंह, शैतान सिंह, भरत सिंह, जवाहरसिंह, रायपुर सरपंच छगन लाल कोली, जुजा राम, दला राम, वगताराम मेघवाल, चेनाराम, जबरसिंह, विक्रम, खंगार सिंह(पप्सा), जवान भारती, रमेश कुमार सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे।