उदयपुर। भारत में लोकतंत्र है जिसमें जनता द्वारा जनप्रतिनिधियों को चुना जाता है ताकि आमजन का लोककल्याण हो। वैसे भी जनप्रतिनिधियों का आमजन से जनसंपर्क होना आम बात हैं। मगर जब बात मुलाकात से जान पहचान और फिर आगे दोस्ती से दुष्कर्म जैसी हो तो बात बड़ी हो जाती हैं। जी हाँ ऐसा ही मध्यप्रदेश के नीमच में रहने वाली महिला का आरोप है कि गोगुन्दा से भाजपा के विधायक प्रताप गमेती ने उन्हें शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया।
महिला के अनुसार एक कार्यक्रम में उनकी विधायक से मुलाकात हुई थी। उस मुलाकात से जान पहचान बढ़ी और फिर दोस्ती हो गई। विधायक ने उसे शादी का झांसा देकर उदयपुर में शारीरिक संबंध बनाए। फिर अगले दिन मुझे वापस नीमच भेज दिया। बाद में जब मैने विधायक से फोन पर बात करने की कोशिश की तो उनकी पत्नी फोन उठाती है अब उनकी पत्नी और वो दोनों गाली गलौज कर धमकी दे रहे हैं। महिला द्वारा इस संबंध में आरोप पर उदयपुर में इस संबंध में मामला दर्ज हो गया एवं सीआईडी सीबी इसकी जांच करेगी।