रेवदर। प्रदेश भाजपा द्वारा पूरे राज्य में राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किया गया। इसी क्रम में आज दिनांक 12 मार्च को स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के सम्बंध में उपखण्ड कार्यालय रेवदर में तहसीलदार रेवदर को सौपा गया। इस धरना प्रदर्शन औऱ ज्ञापन कार्यक्रम के अंतर्गत आज रेवदर के डाक बंगले से रैली के रूप में पूरे रेवदर तहसील क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लेकर नारे बाजी करते हुए तहसील सर्कल पर धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान भाजपा के वक्ताओं ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की, जिसमे जिला महामंत्री जयसिंह राव ने सरकार की गलत नीतिओ और बढ़ रहे अपराध को लेकर सरकार को घेरा,वही विद्युत बिल में पूर्ववर्ती सरकार के दौरान मिलने वाली सब्सिडी को लेकर सरकार को आगाह किया। उन्होंने कहा कि हम किसानों के हित में उनके साथ हैं। कार्यक्रम के प्रभारी कालूराम चौधरी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर सरकार को कोसा। जिला मंत्री प्रकाश मेघवाल ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों औऱ एस सी एस टी के लोगो के साथ हो रहे अन्याय को लेकर जबरदस्त तरीक़े से सरकार को आड़े हाथों लिया। वही रेवदर मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने राजस्थान सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ हल्ला बोला। अनादरा मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण भाई कोली ने भी बिजली बिलों में हो रही बेहताशा बढ़ोतरी और पेट्रोल डीजल के वेट् को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार को खूब घेरा।
कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह पिथापुरा ने किया। इस ज्ञापन कार्यक्रम में मंडार मंडल अध्यक्ष रमेश चौधरी, केसाराम कोली पूर्व सरपंच अनादरा, पूर्व प्रधान पूंजाराम मेघवाल, मदनसिंह थल, गोरधनसिंह पिथापुरा, रंजीत भाई कोली, प्रकाश भाई रावल जीरावल, अजयपाल सिंह, नगाराम चौधरी पिथापुरा, भरत चौधरी, पूर्व सरपंच वरमाण वगताराम चौधरी, गणपत सिंह निम्बोडा, तगतसिंह परिहार, नवीन दवे माधोसिंह जीरावल, अर्जुन राणा, अनिल वैष्णव, मगन कोली, भेरूगढ़ सरपंच माधाराम देवासी, दुर्गाराम छिपा, चोपाराम चौधरी धीराराम देवासी, विरमाराम राणा, कैलाश जोशी, हनवंतसिंह सरनका खेडा सुमन कोली, जितु सिंह, शैल सिंह मकावल, सुरेश जोशी, विष्णु जोशी, इंदरमल दांतराई, नरसाराम उड़वारिया, पूनमाराम कोली, हरिसिंह देवड़ा, ताराराम पुरोहित सहित सैकडो कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।