मंडार। कस्बे के सरकारी अस्पताल परिसर में आज युवा कार्यकर्ताओ द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हितेश जैन के अनुसार इस रक्तदान शिविर का आयोजन हमारें युवा साथियों और राम रहीम ग्रुप द्वारा किया गया था।
आज आयोजित इस रक्तदान शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही डॉ राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रेवदर नरेंद्र सिंह देवड़ा, मंडार सरपंच परबत सिंह देवड़ा, मंडार अस्पताल डॉ दीपक कुमार मेघवाल एवं मंडार थानाधिकारी प्रवीण कुमार आचार्य की उपस्थिति रही।
आज के इस शिविर में कुल 71 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ जो पालनपुर के भूमि लैबोरेट्रीज को सुपुर्द किया गया। इस दौरान आए समस्त रक्त दाताओं का हितेश जैन एवं राम रहीम ग्रुप की ओर से आभार व्यक्त किया गया।
खून का दान करना हमेशा से ही अच्छा माना गया है। इस दान से लोगों को जिंदगी बचती है। लेकिन आमतौर पर लोगों के दिमाग में गलत धारणा होती है कि रक्तदान से शरीर में बीमारी आती है। इससे शरीर कमज़ोर पड़ जाता है या फिर इससे एचआईवी होने का खतरा बना रहता है। आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होता, रक्तदान से शरीर को नुकसान नहीं बल्कि कई फायदे होते है। और हां, खून का दान करने के ना सिर्फ शरीर को लाभ होते हैं बल्कि मानसिक संतुष्टि भी मिलती है, कि इस एक कदम से किसी की जान बच पाई।
रक्तदान करने के यह होते है फायदे-
- इस रक्तदान से हार्ट अटैक कि संभावनाएं कम होती हैं. क्योंकि रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता, इससे खून कुछ मात्रा में पतला हो जाता है और हार्ट अटैक का खतरा टल जाता है।
- खून का दान करने से वजन कम करने में मदद मिलती है. इसीलिए हर साल कम से कम 2 बार रक्तदान करना चाहिए।.
- रक्तदान से शरीर में एनर्जी आती है। क्योंकि दान के बाद नए ब्लड सेल्स बनते हैं, जिससे शरीर में तंदरूस्ती आती है।
- खून डोनेट करने से लिवर से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है। शरीर में ज़्यादा आइरन की मात्रा लिवर पर दवाब डालती है और रक्तदान से आइरन की मात्रा बैलेंस हो जाती है।
- आइरन की मात्रा को बैलेंस करने से लिवर हेल्दी बनता है और कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है।
- डेढ़ पाव खून का दान करने से आपके शरीर से 650 कैलोरीज़ कम होती है।
आयोजित शिविर में आए अतिथियों द्वारा सभी रक्तदाताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। शिविर में हितेश जैन, शहजाद भाटी, मुकेश प्रजापत, मिलन जोशी, पारस मेघवाल, परेश सैन, कादर बोहरा, सुरेश प्रजापत जावल सहित कई युवाओं का सहयोग रहा।