कालन्द्री। निकट के सिलदर गांव में गुरुवार को पंचायतीराज चुनाव के अन्तर्गत भाजपा से जिला परिषद उम्मीदवार अर्जुनराम पुरोहित के चुनाव कार्यालय का पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के बाद पूर्व मंत्री ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को कहा कि वे तन मन और धन से जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव में सक्रिय हो जाए एवं भाजपा के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजय बनावें।
इस दौरान जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, रानीवाडा के विधायक नारायणसिंह देवल , सिरोही पूर्व-प्रधान प्रज्ञा कुंवर देवड़ा , कालन्द्री मण्डल अध्यक्ष हिदाराम माली, मंडल महामंत्री छगनलाल राजपुरोहित फाचरीया,वरिष्ठ कार्यकर्ता अमृत महाराज, वालाराम लौहार ,नैनसिंह नून, गंगासिंह राठौड,गोमाराम देवासी,केराराम लौहार ,उकाराम पुरोहित ,लक्ष्मण रावल ,तगाराम मेघवाल ,रमेश मेघवाल हसमुख मेघवाल एवं कालन्द्री मण्डल के समस्त कार्यकर्ता व भाजपा से पंचायत समिति के उम्मीदवार मौजूद रहे।
कालंद्री से हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित’जुगनू’की ख़ास रिपोर्ट।