रेवदर। शिल्पा चौधरी बीकॉम, बीएड की उच्च-शिक्षा के साथ, पूर्व पंचायत समिति सदस्य के रूप में पांच साल का अनुभव रखती हैं। शिल्पा चौधरी पंचायत समिति रेवदर में बीते कार्यकाल में भाजपा की सदस्य थी।
शिल्पा चौधरी के अनुसार बीते पंचायत समिति चुनाव में भी भाजपा ने मुझे टिकट दिया था, जिस पर मैने चुनाव जीत कर पार्टी का मान बढ़ाया था। उन्होंने बताया कि इस बार भी मैने रेवदर पंचायत समिति चुनाव के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 से टिकट के लिए दावेदारी की हैं।
यह सीट सामान्य महिला की सीट हैं। मुझें आशा एवं विश्वास है कि पार्टी मुझें इस क्षेत्र से टिकट देगी ताकि मैं पार्टी के निर्देशानुसार चुनाव जीत कर भाजपा को मजबूत बनाने का काम कर सकूं।
हमारा लक्ष्य है कि रेवदर पंचायत समिति में भाजपा का ही बोर्ड बने इस हेतु हम पूरी मेहनत करेंगे। उनके अनुसार वे क्षेत्र की महिलाओं एवं युवाओं के हित के लिए काफ़ी कुछ कार्य करना चाहती हैं।
जैसा कि पूर्व पंचायत समिति सदस्य रेवदर, शिल्पा चौधरी ने गांवों का संगी न्यूज़ टीम को बताया।