दांतराई। चिकित्सा संस्थानों की नियमित जांच एवं निरीक्षण की कार्यवाही के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दांतराई, ब्लॉक- रेवदर का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा संस्थान में लेबर रूम, ओपीडी, वार्ड एवं लैब का निरीक्षण किया।
उन्होंने ओपीडी, आईपीडी एवं मौसमी बीमारियों, स्लाइड क्लेक्शन, लैब एवं डिलीवरी रजिस्टर में दर्ज की गई सूचना, निःशुल्क दवा योजना एवं निःशुल्क जांच योजना का मूल्यांकन कर पाई गई कमियों को अविलम्ब सुधार करने के निर्देश दिये। सीएमएचओ डॉ.राजेश कुमार ने निर्देश दिए कि सैक्टर बैठक को प्रभावी तरीके से आयोजित किया जाए एवं सेवाओं की समीक्षा भी गहनता से की जाए। ताकि जहां-जहां कमी है, उसे दुरूस्त किया जा सके।
उन्होंने बताया की ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मुख्यमंत्री नि:शुल्क जाँच व दवाई योजना का लाभ दिलाया जाए। चिकित्सा संस्थान के सभी कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों को बताया की गर्भवती महिला की अनिवार्य चार जाँच समय रहते करना आवश्यक साथ ही गर्भवती महिला व बच्चों का टीकाकरण शत प्रतिशत करना साथ पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में समय पर एंट्री करवाने हेतु सभी चिकित्साकर्मी को निर्देशित किया।उन्होंने निरीक्षण कर चिकित्सा कर्मियों को निर्देशित किया कि हमारी प्राथमिकता है कि संस्थान में आने वाले प्रत्येक मरीज को उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाए।