सिरोही। मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई द्वारा ताऊते चक्रवात के कारण उत्पन्न स्थितियों के मद्देनजर पंचायत समिति रेवदर की स्थितियों का जायजा लिया गया। पंचायत समिति रेवदर क्षेत्र में बिजली एवं पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की गई। एईन द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी के अनुसार तीन जीएसएस में बिजली आपूर्ति बंद हो गई जिन्हे शाम तक चालू करवा दिया जायेगा। इसके अलावा 12 फीडर में कुछ फाॅल्ट आ गये जिन्हे दूरस्त करवाया जा रहा है। इन सबके अलावा बिजली एवं पेयजल आपूर्ति सुचारू है। बीसीएमओ डाॅ. रितेश सांखला ने बताया की रेवदर तहसील में चार सौ पेसठ़ कोविड पाॅजिटिव केस है। ब्लाॅक में प्रर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन सिलेण्डर एवं आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध है। सीएससी में वर्तमान में एक भी संक्रमित मरीज भर्ती नही है। ब्लाॅक में घर-घर सर्वे एवं लाक्षंणिक मरीजो को मेडिकल किट का वितरण किया जा रहा है। अब तक कुल 3919 किट वितरीत किये जा चुके है। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने उन्हे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो का सर्वे करने एवं लाक्षंणिक मरीजो को मेडिकल किट वितरीत किये जाने का निर्देश प्रदान किया गया। उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी के साथ नरेगा एवं विकास कार्यो के साथ बिजली एवं पेयजल आपूर्ति की निर्बाध आपूर्ति हेतु चर्चा की गई एवं दिशा निर्देश प्रदान किये गये। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रामजी भाई क्लबी, विकास अधिकारी मनहर विश्नोई, एईन कुलदीप शर्मा इत्यादि उपस्थित रहें।
कोरोना गाईडलाइन की सख्ती से पालना के संबंध में गृह विभाग के निर्देश जारी
कोरोना गाईडलाइन की सख्ती से पालना के संबंध में गृह विभाग के अति. मुख्य सतर्कता आयुक्त सोविला माथुर ने निर्देश दिए है।
गृह विभाग के अति. मुख्य सतर्कता आयुक्त सोविला माथुर ने बताया कि विभिन्न स्त्रोतां से ऐसी जानकारी में आया है कि अभी भी प्रदेश में जगह -जगह सरकारी कार्यालयोें में विभिन्न कारणों से भीड एकत्रित हो रही है तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही है। इस संबंध में निर्देशानुसार इस प्रकार के आयोजनों एवं गतिविधियों को राज्य सरकार द्वारा गंभीरता से लिया गया है। प्रदेश में 24 मई तक महामारी रेड अलर्ट- जन अनुशासन लाॅकडाउन लगा हुआ है और जिले में इस प्रकार की भीड एकत्रित होना संक्रमण रोकने में लापरवाही को दर्शाता है। कोरोना संक्रमण को रोकन के प्रति गंभीर रहने की आवश्यकता है एवं इस प्रकार की घटना स्वीकार्य नहीं है। समस्त जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिले में सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना गाईडलाइन की पालना सुनिश्चित करें।