जयपुर। पिछले सालभर से आम आदमी जब भी अपने गांव में विकास कार्यो हेतु विधायक महोदय से मिलते थे, तब कई बार विधायक फण्ड में कोरोना महामारी के कारण कटौती की समस्या सामने आती थी। लेकिन अभी जयपुर विधानसभा से एक अच्छी खबर आ रही है कि अब विधायक फण्ड को बढ़ा कर सालाना पांच करोड़ रुपये कर दिया गया हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान की विधानसभा में विपक्ष के नेता राजेन्द्र राठौड़ द्वारा जब विधायक कोटे के फंड को ढाई करोड़ से बढ़ाकर पाँच करोड़ करने का प्रस्ताव लाया गया तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उसे स्वीकार किया और इस संशोधन को हरी झंडी देकर पारित भी करवा दिया। अब यह राशि कब से मिलेगी इस पर जल्द सरकार कोई घोषणा करेगी।
यह देश के इतिहास में पहली बार हुआ जब विपक्ष के नेता द्वारा फंड बढ़ाने का प्रस्ताव लाया गया और उसे सत्ता पक्ष द्वारा स्वीकार किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस रूप से पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और भाजपा विधायक भी बेहद ख़ुश नज़र आए।