गांवों का संगी/सिरोही। मंडार सरपंच परबतसिंह एवं उनकी ग्राम पंचायत मंडार की टीम ने मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश अनुसार कोरोना की रोकथाम हेतु कमर कस ली हैं। उन्होनें कल ग्राम पंचायत मंडार के बाजार, अस्पताल, बैंक एवं पुलिस स्टेशन में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया था।ताकि आमजन एवं कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा सुनिश्चित हो। वही आज गांव मंडार के सभी वार्डो में इसका छिड़काव किया गया।
इस दौरान सरपंच परबतसिंह के साथ पंचायत सहायक सुरेश जीनगर,विशाल मेघवाल, बाबूलाल भील,हितेश जैन एवं प्रत्येक वार्ड में संबंधित वार्ड पंच मौजूद रहे।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वीसी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो मे बढते कोरोना संक्रमण के बारे में वार्ड पंच तक जनप्रतिनिधियो की बैठक गई।
आयोजित वीसी में सिरोही कलैक्ट्रेट परिसर मे स्थित राजीव गाधी सेवा केन्द्र के वीसी हाॅल में सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढा, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेश कुमार, प्रमुख चिकित्साधिकारी डाॅ निहाल सिंह मीणा समेत सबधित उपस्थित ने भाग लिया।