सिरोही। जिलेभर में सरकारी स्कूलों में मध्यांतर के दौरान बच्चों को पौष्टिक आहार के रूप में दिए जाने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता जांचने हेतु जिला कलक्टर महोदय भगवती प्रसाद के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने रेवदर ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रानाड़ी एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रेवदर में पहुँच कर मिड डे मील खाद्यान्न का अवलोकन कर विद्यालयों के स्टॉफ को आवश्यक निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने आज विद्यालयों के मिड डे मील खाद्यान्न का अवलोकन किया । उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता अपनाने की सीख दी। उन्होंने सभी को प्रतिदिन स्नान करने के साथ ही भोजन करने से पूर्व और शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित भी किया।साथ ही विद्यालय परिसर में भी स्वच्छता अपनाने के साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए प्रोटोकॉल का पालन करने व छात्र-छात्रों को भी पालन करवाने हेतु विद्यालय स्टॉफ को निर्देशित किया ।