रेवदर। कल यानी 20 जुलाई 2021 को ऑक्सफेम, उजास व प्रयास चित्तौड़ के सहयोग से रेवदर फाउंडेशन की ओर से कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने एवं टीके के प्रति अरूचि रखने वाले व्यक्तियों/समुदाय को प्रेरित करने के लिए पंचायत समिति बैठक हाल रेवदर में कोविड-19 टीकाकरण समुदाय प्रेरक अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
रेवदर फाउंडेशन के संस्थापक बृजमोहन शर्मा के अनुसार इस कार्यशाला में कोविड-19 टीकाकरण के संबंधित भ्रांतियों को दूर करने के बारे में जानकारी दी जाएगी।
ताकि कोई भी व्यक्ति कोविड टीकाकरण से वंचित नहीं रहे। वर्तमान समय में कोविड टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का सबसे ज्यादा कारगर उपाय हैं। बृजमोहन शर्मा- संस्थापक निदेशक रेवदर फाउंडेशन।