कालन्द्री। निकट के नून गांव में समस्त भील समाज (24) गांव स्नेह मिलन समारोह एवं भील समाज की बहिनों के पूनम उद्यापन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।
आयोजित समारोह में आए सिरोही विधायक संयम लोढ़ा का भील समाज ने माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम में आए विधायक लोढ़ा ने नून गांव के ही युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला परिषद से कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश पुरोहित नून को चुनाव में अपना वोट देकर भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की।
इस दौरान 24 गांव भील समाज ने कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश पुरोहित को तन-मन-धन से समर्थन देने का आश्वासन दिया।
इस दौरान कार्यक्रम में दौलतसिंह देवडा, शिवलाल घांची, नैनसिंह, किशोरसिंह, भीमसिंह, अभयसिंह, कानसिंह समेत भील समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।