कालन्द्री। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा ने कांग्रेस शासन में स्थानीय विधायक संयम लोढा द्वारा करवाये गये ऐतिहासिक कार्यों का उल्लेख कर दोनों महिला प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीता कर कडी से कडी जोड़ने की अपील की।
हेमलता शर्मा आज जिला परिषद वार्ड संख्या 4 प्रत्याशी हंजादेवी मेघवाल एवं पंचायत समिति वार्ड संख्या 14 की प्रत्याशी इन्द्रादेवी मेघवाल के जनसम्पर्क अभियान के तहत कालन्द्री में ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी।
जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी हंजादेवी व पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी इन्द्रादेवी के द्वारा ग्राम कालन्द्री के वार्ड संख्या 1, 2, 3 एवं 10 में मौहल्लेवार व घर घर सम्पर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की गई।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी तेजाराम जावाल, एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष ऋतिक मेघवाल, हाजी नेनू खान, प्रागाराम जावाल, शैतान सिंह दहिया, कालूराम चौहान, नगर उपाध्यक्ष गोविन्द लखारा, कान्तिलाल लोहार, पूरण कंवर, शांतिलाल मेघवाल, राजूभाई, सवाराम गाडोलिया, देवकिशन, गजेन्द्र सिंह, बाबूसिंह, अर्जुनसिंह, अभय सिंह, सुरेश कलावंत, परबत सिंह, रामाराम, होलीदेवी, प्रदीप जैन बरलूट, अंजलि कुण्डला, कन्हैयालाल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें। मौहल्लेवार बैठकों में महिलाओं की भी अच्छी खासी उपस्थिति रही।
कालंद्री से हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की ख़ास रिपोर्ट।