अनादरा। पंचायत समिति एवं जिला परिषद के चुनावों में कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों को जीत दिलवाने के लिए भरसक कोशिश कर रही हैं।
इसी कड़ी में गुरुवार को अनादरा में रेवदर पंचायत समिति सदस्य वार्ड संख्या 14 से कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती राधा देवी पदमा राम चौधरी एवं जिला परिषद वार्ड संख्या 6 से कांग्रेस उम्मीदवार देवाराम पुत्र पूराराम गरासिया के पक्ष में एक बैठक रखी गई।
आयोजित बैठक को संबोधित करते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमें अपने कांग्रेस उम्मीदवारों को भारी बहुमत से विजयी बनाना हैं। ताकि कड़ी से कड़ी जुड़ सकें एवं विकास के कार्य हम अपने क्षेत्र में करवा सकें।
इस दौरान पूर्व उपसरपंच अनादरा एवं वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह ने भी सभी कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करने की अपील की और कहा कि हमारे इस अच्छे प्रयास से पूरे क्षेत्र की जनता को भारी लाभ होगा। हमे तन-मन और धन से कांग्रेस उम्मीदवारों को जीत दिलवानी हैं।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता जामत सिंह, पदमाराम चौधरी, पूर्व सरपंच नारायण सिंह राठौड़, दलपत सिंह राठौड़, पुराराम गरासिया, फारूक मोहम्मद, हरि राम मेघवाल, कानाराम मेघवाल, अब्दुल वसीम, सोनाराम टेलर, भीमाराम कोली, भोपालसिंह राव, सदाराम गरासिया, अमराराम लौहार, कैलाश सोनी, हरि राम, वली मोहम्मद, हरि वागरी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।