कालंद्री। नून गांव के मूल निवासी, समाजसेवी एवं भामाशाह जगदीश पुरोहित को कांग्रेस पार्टी से जिला परिषद के वार्ड नंबर पांच से उम्मीदवार बनाएं जाने पर शुक्रवार को वैजनाथ महादेव मंदिर में ग्रामीणो की बैठक आयोजित की गई।
ग्रामीणो ने जगदीश पुरोहित को टिकट मिलने पर खुशी जाहिर की, उन्होंने इसे गांव के लिए गर्व और गौरव की बात बताया। वही गांव के सभी वर्गों के लोगो ने जगदीश पुरोहित को अपना समर्थन दिया।
ग्रामीणों के अपार समर्थन,प्यार एवं स्नेह से अभिभूत होकर जगदीश पुरोहित ने ग्रामीणो को कहा की मै आपका बेटा हूँ और हमेशा बेटा बनकर गांव के लोगो की सेवा करता रहूंगा। इस दौरान गांव के सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
कालंद्री से हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित’जुगनू’की ख़ास रिपोर्ट।